होम Chhattisgarh रायपुर

बड़ी खबर:-तीन महिलाओं से दो लाख 82 हजार किलो खरीदा गया गोबर,जबकि उनके परिवार मे गाय ही नहीं,विपक्ष ने उठाया गोठानों में चल रही अनियमितता का मामला……

70

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन आज विपक्ष ने प्रदेश के गोठान और गोबर खरीदी में चल रही अनियमितता का मामला उठाया, भाजपा सदस्यों ने गोबर खरीदी में 229/- करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी तुलना बिहार के चारा घोटाले से कर दी,इस पर सत्ता पक्ष भी बिफर पड़ा विपक्ष ने स्पीकर से इस मामले की जांच विधानसभा की कमेटी से कराने की मांग की है,

दरअसल आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सदन मंे गोठान और गोबर खरीदी का मुद्दा उठाया, भाजपा विधायकों ने गोबर खरीदी में 229/- करोड़ के भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया, इसके बाद सदन का माहौल गरमा गया, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मेरे प्रश्‍न के उत्‍तर में अपूर्ण गोठानों की संख्‍या 84 बताई गई है,

जबकि कोरबा में स्‍वीकृ‍त संख्‍या 53 और पूर्ण 90 और अपूर्ण 20 बताई गई है,चंदेल ने आगे कहा कि इस तरह का उत्‍तर देने के लिए कौन दोषी है,सरकार ने बताया कि 10 स्‍वीकृत है तो नौ अस्‍वीकृत क्‍यों हैं,जवाब में मंत्री ताम्रध्‍वज साहू ने कहा कि जो जानकारी दी गई है वह आंकड़ा पूरी तरह सही है,10 हजार 336 गोठान स्‍वीकृत किए गए हैं,10 हजार 284 पूर्ण हो गए हैं, अपूर्ण जमीन विवाद सहित विभिन्‍न कारणों से हैं,

इसपर नारायण चंदेल ने कहा कि मैंने पूरे प्रदेश को लेकर सवाल किया था,गोबर खरीदी में अनियमितता हो रही है,मंत्री ने बताया कि कुल गोबर खरीदी एक करोड़ 23 लाख 19 हजार क्विंटल गोबर खरीदी हुई है,246 करोड़ 39 लाख का गोबर खरीदा गया है और गोबर से निर्मित समान 291 करोड़ का बेचा है,

इसके बाद विधायक सौरभ सिंह ने पूछा कि वैल्‍यू एडिशन के बाद 17 करोड़ का बेचा, सरकार बाकी 229 करोड़ कहां गया ?? चारा घोटाला से बड़ा घोटला है गोबर घोटाला, सौरभ सिंह ने बताया कि तीन महिलाओं से दो लाख 82 हजार किलो गोबर खरीदा गया और उनके परिवार मे गाय नहीं है, इसके बाद भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया

मंत्री साहू ने बताया कि कहां से गेप आया है जोड़कर देख ले कहीं कोई कमी नहीं है, भाजपा सदस्‍यों ने 229/- करोड़ का हिसाब पूछा और फर्जी खरीदी का आरोप लगा किया हंगामाः

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें