होम Chhattisgarh रायगढ़

अज्ञात कारणों से युवती ने कर खुदकुशी,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

134

रायगढ़ / अज्ञात कारणों से युवती ने कर खुदकुशी,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं, दरअसल जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जाचं में जुट गई है,

मिली जानकारी के अनुसार जानकारी अनुसार ग्राम डुमरपाली निवासी दैत राम झरिया की इक्कीस वर्षीया पुत्री प्रीति झरिया ने अज्ञात कारणों से अपने घर के म्यांर में चुन्नी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इधर परिजनों ने अपनी लाडली को फंदे पर झूलते देख बदहवास हो गए और घर में रोनापिटना मच गया,

इसी बीच घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुचें और मौका मुआयना के बाद शव को pm के लिए भेज आगे के कार्यवाई में जुट गए है,फ़िलहाल युवती ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है?????????

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें