होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़ :-यात्री बस व डीजल टैंकर में हुई भिड़ंत,घटना में कई यात्री हुए घायल,वही डीजल टैंकर फटने से डीजल लुटेने के लिए लोगों में मची होड़…..

94

रायगढ़/लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुडूकेला पुल के पास राजधानी यात्री बस और डीजल टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत,इस दुर्घटना में कई यात्री घायल भी हो गए है जिन्हे उपचार के लिए लैलूंगा के अस्पताल के जाया गया,दुर्घटना के बाद डीजल टैंकर फटने से आसपास के लोगो में डीजल लूटने की मची होड़,एसडीओपी दीपक मिश्रा की फटकार के बाद हरकत में आई लैलूंगा पुलिस,

मिली जानकारी के अनुसार जिले में लैलूंगा कोतबा मुख्य मार्ग पर ग्राम रुडुकेला के पास यात्रियों से भरी एक बस और डीजल टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई वहीं इस दुर्घटना में कई यात्री घायल भी हो गए है जिन्हे उपचार के लिए लैलूंगा के अस्पताल के जाया जा रहा है, वही दुर्घटना के बाद डीजल टैंकर फटने से आसपास के लोगो में डीजल लूटने के लिए होड़ सी मच गई और लोगो में झुमझटकी भी शुरू हो गई,

इधर घटना की खबर मिलते ही धरमजगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने तत्काल लैलूंगा पुलिस को मौके पर भेज कर भीड़ पर काबू किया, वही पूरे घटना के बाद से थाना प्रभारी लैलूंगा का सुस्त रहा है, जिसे लेकर लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ,एसडीओपी की तत्परता से पुलिस समय रहते मौके पर पहुँच गई,और एक बड़ी अनहोनी टल गई,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें