रायगढ़/ पेड़ की डगाल टूट कर तार पर गिरी और खंभे से टूटकर युवक के ऊपर गिरी बिजली की तार, मौके पर हो गई युवक की मौत, कहते है कि मौत एक एक बहाना है और ये अनहोनी घटना हुई है रायगढ़ शहर के जुटमिल थाना शेत्र में विश्वासगढ़ चर्च के पास अचानक से पीपल पेड़ की डगाल टूटकर इलेवन केव्ही के तार पर गिर गई और वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक के ऊपर बिजली के खंभे से तार टूटकर आ गिरी, जिसके चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
दरअसल शहर के गुरु मेडिकोज में काम करने वाला अनिरुद्ध गुप्ता उर्फ़ बाबू उम्र करीब 25 से 30 साल, निवासी गांजा चौक निवासी दोपहर करीब 2 बजे अपने दुकान से दवा लेकर सप्लाई करने निकला हुआ था,विश्वासगढ़ चर्च के बीच स्थित नेहा ऑफसेट के पास वो पहुंचा ही था कि वहां स्थित पीपल पेड़ का डगाल अचानक टूटकर इलेवन केव्ही तार के ऊपर गिरी,और अभी वहां से गुजर युवक अनिरुद्ध गुप्ता उर्फ़ बाबू के ऊपर मौत बनकर हाईटेंशन बिजली तार अचानक टूट कर गिर गई,
जब तक अनिरुद्ध कुछ समझ पाता तब तक करंट प्रवाहित तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, करंट से जिंदगी के लिए मौत से लड़ते हुए आखिरकार अनिरुद्ध की सांसों की लड़ियां टूट गयी, देखते ही देखते एक जीता जागता नौजवान लाश में तब्दील हो गया,
आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी गयी, तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिजली बंद करा कर आहात को तत्काल अस्पताल पहुचाया,जहाँ जाचं के बाद डाक्टरों ने अनिरुद्ध गुप्ता उर्फ़ बाबू को मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद जुटमिल पुलिस द्वारा पंचनामा pm कार्रवाई के बाद शव परिजनों सौपी जाएगी,
वही मामले में विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार साहू ने बताया कि पानी गिरने की वजह से घटना स्थल के पास स्थित पीपल पेड़ की डगाल टूट कर 11 केवी के तार पर गिरी जिसे तार टूट कर जमीन पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आकर युवक की मृत्यु हो गई ये घटना दुखद है, विद्युत विभाग के द्वारा नियमानुसार मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति के रूप में चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी जाएगी,