होम Chhattisgarh कोरबा

जल्दी निकलने के फेर में मालगाड़ी से जा टकराई बोलेरो,एसईसीएल के डिप्टी सर्वेयर और चालक हुए घायल……

113

कोरबा / बिना फाटक के रेल्वे लाइन पर जल्दी निकलने के फेर में मालगाड़ी से जा टकराई बोलेरो,एसईसीएल के डिप्टी सर्वेयर और चालक हुए घायल,दरअसल कोरबा जिले में कुसमुंडा से दीपका मार्ग पर गंगानगर के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी ट्रैक पार कर रहे बोलेरो से जा टकराई,मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने से बोलेरो 100 मीटर तक घिसटती चली गई, इस हादसे में बोलेरो में सवार एसईसीएल कुसमुंडा के डिप्टी सर्वेयर और चालक घायल हो गए, दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ अभी उनका इलाज जारी है,

घटना गुरुवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है,आपको बता दें कि यह रेलवे लाइन एनटीपीसी के लिए कोयला आपूर्ति करने यहां बिछाई गई है, घटना के समय एसईसीएल कुसमुंडा के डिप्टी सर्वेयर कुबेर राम अपनी बोलेरो से लौट रहे थे, शार्टकट रास्ते से जाने के चक्कर में गंगानगर के समीप स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे और ट्रेक पर गाड़ी आते देख जल्दी निकलने के फेर में चालक ने ट्रेक पार करने की कोशिश की पर मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण बोलेरो पार होने के पहले ही ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आ गई और बोलेरो वाहन को चपेट में में आ गई,

तेज रफ्तार मालगाड़ी बोलेरो को 100 मीटर दूर तक रेलवे ट्रैक पर घसीटने के बाद रुक पाई,वही इस घटना में डिप्टी सर्वेयर व चालक राजू दास घायल हो गए और बोलेरो वाहन मालगाड़ी में ही फंस गई, घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने किसी तरह घायलों को लोगों ने बाहर निकाला और विकास नगर कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के विभागीय हॉस्पिटल पहुंचाया,

जहां से डिप्टी सर्वेयर को शहर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया है, रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एनटीपीसी कोरबा की रेल लाइन होने से ट्रेन आने जाने के समय मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से आवाजाही न हो यह सुनिश्चित करना संयंत्र प्रबंधन की जिम्मेदारी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें