होम Chhattisgarh बिलासपुर

बच्चे के साथ मालगाड़ी के सामने कूदी महिला,मौके पर हो गई बच्चे की मौत तो महिला हुई गंभीर–

157

बिलासपुर/ बच्चे के साथ मालगाड़ी के सामने कूदी महिला,मौके पर हो गई बच्चे की मौत तो महिला हुई गंभीर, दरअसल जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में एक महिला अपने मासूम बेटे को लेकर खुदकुशी करने के लिए मालगाड़ी के सामने कूद गई ,जिसमें छह साल के माशुम बच्चे की मौत हो गई तो वही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में घुरू-अमेरी में रहने वाली निशा मधुकर तिफरा में कपड़े की दुकान चलाती थी,महिला अपने पहले पति को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली थी और वह दूसरे पति के साथ ही रह रही थी, महिला का छह साल का बेटा देवांश जो पहले पति हरनारायण मधुकर के साथ रहता था उसे तीन माह पहले ही साथ लेकर आई थी,

घटना दिन दोपहर वह बेटे को लेकर लाल खदान ओवरब्रिज की तरफ गई थी और इस दौरान दोनों काफी देर तक रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे थे, तभी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गतौरा की ओर आते मालगाड़ी के सामने अचानक महिला बच्चे को लेकर कूद गई,

जिससे बच्चा तेज रफ्तार ट्रेन के सामने आ गया जबकि महिला टकराकर दूर छिटक गई,इस हादसे में मासूम ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई व महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लोको पायलट ने गाड़ी रोक कर जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी तोरवा पुलिस को दी गई, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा वहीं महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

मामले में तोरवा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि अभी महिला के इस आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल सका है, दो दिन पहले बच्चे का पिता हरनारायण मिलने आया था इसी दौरान उसके पहले पति से विवाद होने की बात सामने आई है,

हालांकि महिला के होश में आने के बाद ही उसका बयान होगा और घटना के कारणों का पता चल सकेगा,बताया जा रहा है कि महिला के दूसरी शादी करने के बाद से उसका पहला पति बच्चे को साथ ले गया था,तीन माह पहले ही महिला अपने छह साल के बेटे को लेकर आई थी, जिसके बाद उसके दूसरे पति के साथ विवाद होने लगा था,बच्चे से मिलने के बहाने उसका पहला पति भी घर आने लगा था, माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते महिला अपने बच्चे के साथ आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुई होगी……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें