होम Chhattisgarh रायगढ़

ठगों ने अपनाया नया तरीका, लोन देकर की ठगी…….

96

रायगढ़ / साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे रायगढ़ की कोतरारोड  पुलिस ने आरोपियों को झारखंड के देवघर से किया गिरफ्तार, शातिर ठग अनेक बैंकिंग एप के मॉडिफाइड एप बना लोगो से ठगी को दिया करते थे अंजाम, पर इस बार ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए पीड़ित को लोन देकर की ठगी, 


दरअसल कोतरा रोड थाना क्षेत्र निवासी सहायक प्रोफेसर कुबेर नाथ मिश्रा को ठगों ने एचडीएफसी बैंक के ऐप के जरिए एक लाख रुपये का लोन देकर 98,130/- की ठगी कर ली,जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुचकर अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी,जिसपर कार्यवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रशिक्षु IPS उदित पुष्कर ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी (धारा 420 आईपीसी) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया,


मामले की जांच में साइबर सेल को आरोपियों द्वारा प्रयोग किये गये सिम नंबरों के कई IMEI सेट में उपयोग करने तथा 22 राज्यों में इन सिम नंबर से फ्रॉड करने की जानकारी मिली, कोतरारोड़ थाने में दर्ज प्रकरण के अलावा आरोपियों पर दर्ज 7-8 प्रकरण चिन्हांकित कर लिये गये हैं, इनके द्वारा फ्रॉड के कुल 965 अटेम्प्ट किये गये हैं,
साइबर सेल रायगढ़ की टीम द्वारा सभी फ्रॉड पीड़ितों से संपर्क कर जानकारी जुटाया जा रहा है कि इनके द्वारा और कितनी ठगी की गई है,आरोपियों पर अन्य जिला में दर्ज मामलों में अब तक 8-10 लाख रूपये की ठगी करने की जानकारी मिली है, 


जिसके बाद रायगढ़ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर साइबर क्राईम से जुड़े मामलों के आरोपियों की  पतासाजी गिरफ्तारी, के लिए झारखंड रवाना किया, टीम द्वारा देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरने में दबिश देकर ठगी का सिंडिकेट चला रहे अब्दुल वाहिद अंसारी, मजहर अंसारी, सफ़रउद्दीन अंसारी,महफूज अंसारी, को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया,


गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे नेट पर कस्टमर केयर के फेक नंबर अपलोड कर रखे हैं और अनेक बैंकिंग ऐप के मॉडिफाई ऐप के जरिये ठगी करते हैं, ये अन्य व्यक्तियों के नाम पर मोबाइल खरीद कर उनमें फर्जी सिम का प्रयोग कर रहे हैं, ये नाम बदल बदल कर लोगों को क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लाइन बढाने, ऑनलाइन बैंक लोन निकलवाने के नाम पर कॉल करते हैं, या नेट पर इनके द्वारा अपलोड किये गये फेक कस्टमर नंबर के जरिये कस्टमर इनके संपर्क में आता था,

ये कस्टमर को एप्लीकेशन लिंक शेयर कर कॉल कर उनसे संपर्क करते और फिसिंग लिंक में लॉग इन कराकर उनके खातों की रकम की ठगी करते थे, इन्होंने बताया कि ये मोबाइल धारकों के ठगी रकम से ऑनलाइन शापिंग कर महंगे सामान खरीदते और उन्हें बेचकर रकम बांट लेते थे,

 रायगढ़ के कुबेर मिश्रा से मजहर अंसारी ने फर्जी सिम कार्ड के प्रयोग से उनके पीएनबी और इंडियन बैंक के खाते से 98,130/- दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर किये और चारों रुपयों को आपस में बांट कर खर्च कर देना बताये हैं, कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आरोपियों को धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तारी कर  02 दिवस की पुलिस रिमांड लेकर आगे पूछताछ किया जा रहा है,  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें