होम Chhattisgarh रायगढ़

जेएसपी फाउंडेशन ने महिलाओं को दिलाई एक बड़ी समस्या से निजात,शहर में तीन स्थानों पर बनाये पिंक टायलेट–

102

रायगढ़ / शहर में महिलाओं को प्रसाधन की सुरक्षित व स्वच्छ व्यवस्था सुलभ कराने के उद्देश्य से जेएसपी फाउंडेशन ने शहर में तीन स्थानों पर पिंक टायलेट स्थापित किए हैं, आयोजित कार्यक्रम में इन तीनों टायलेट्स को नगर पालिक निगम के सुपुर्द करते हुए लोकार्पित किया गया,शहर में पहली बार बने इन पिंक टायलेट्स से महिलाओं को वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल सकेगी, इनका रखरखाव नगर निगम द्वारा किया जाएगा,

शहर के भीतर प्रसाधन हेतु उपयुक्त व्यवस्था के अभाव में महिलाओं को बड़ी समस्या आती है, इसे देखते हुए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा शहर में तीन स्थानों दुर्गा मंदिर के पास चक्रधर नगर, शहीद चौक एवं स्टेशन चौक में महिलाओं के लिए विशेष पिंक टायलेट्स की स्थापना की गयी है,डीआरडीओ की तकनीक के आधार पर शुभ्रा बायोटेक द्वारा तैयार ये बायो टायलेट्स सर्वसुविधायुक्त हैं और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं,

इन बायो टायलेट्स का लोकार्पण चक्रधर नगर, दुर्गा मंदिर के पास किया गया, इसमें महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने शहर के चहुंमुखी विकास में निरंतर दिए जा रहे सामाजिक योगदान के लिए जेएसपी फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि पिंक टायलेट महिलाओं के लिए एक सौगात की तरह है, प्रसाधन की उपयुक्त व्यवस्था महिलाओं की बुनियादी जरूरत है और एक महिला होने के नाते वे इस समस्या को बखूबी समझ सकती हैं,

इसे देखते हुए ही उन्होंने जेएसपी प्रबंधन से अनुरोध किया था और इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा एक साथ तीन स्थानों पर पिंक टायलेट्स की स्थापना कर दी गयी, उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की आशा जताई और नागरिकों से आग्रह किया कि वे पूरी जिम्मेदारी से इसका उपयोग करें,

जेएसपी रायगढ़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने पिंक टायलेट महिलाओं को समर्पित करते हुए कहा की जेएसपी फाउंडेशन अंचल के विकास में अपनी सामाजिक भूमिका का पूरी प्रतिबद्धता से निर्वहन कर रहा है, शहर की स्वच्छता और महिलाओं की बुनियादी जरूरत से संबंधित पिंक टायलेट्स की स्थापना से जुड़कर अच्छा लगा,

उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में 126 स्थानों पर डस्ट बिन्स भी जेएसपी फाउंडेशन द्वारा लगाये जाएंगे, रायगढ़ स्टेडियम के उन्नयन के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा वृहद पैमाने पर कार्य कराये जा रहे हैं, चक्रपथ को डूबने से बचाने के लिए भी जेएसपी फाउंडेशन द्वारा निर्माण कार्य प्रगति पर है,

उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी जेएसपी फाउंडेशन द्वारा अंचल के विकास में यथासंभव योगदान दिया जाता रहेगा,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी ने पिंक टायलेट्स की स्थापना के लिए जेएसपी फाउंडेशन का आभार जताते हुए उम्मीद जतायी की भविष्य में इस तरह के और भी कार्य फाउंडेशन द्वारा निरंतर किए जाते रहेंगे,

श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिंदल स्टील एंड पॉवर ने अपनी स्थापना के समय से ही शहर और पूरे क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान दिया है,जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किया गया यह कार्य भी इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,उन्होंने सभी महिलाओं को इसके लिए बधाई दी,

जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय ने कहा कि शहर में महिलाओं के लिए सार्वजनिक प्रसाधन की सुविधा का अभाव बड़ी समस्या है, इसे देखते हुए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है, इससे महिलाओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी, उन्होंने कहा कि जिंदल लेडिज क्लब द्वारा एक विशेष समाज कार्य समिति का गठन किया गया है, यह समिति यथासंभव जनहित के कार्यों में अपना योगदान देती रहेगी,

इस अवसर पर लायंस क्लब मिडटाउन ब्राइट की अध्यक्ष श्रीमती लता अग्रवाल, लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा की श्रीमती बसंती सरकार व श्रीमती अनीता कपूर, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी, दिव्य शक्ति प्रमुख व नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती कविता बेरीवाल, मारवाड़ी महिला समाज प्रमुख  श्रीमती रेखा महमिया सहित सेठी नगर मातृ मंडल की महिलाएं बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। साथ ही जेएसपी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंंट संजीव चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर डॉ अश्विनी शर्मा, चंद्रकांत पंजाबी, मनोज श्रीवास्तव, एल्डरमेन राहुल शर्मा, गोविन्द दुबे, श्याम सुन्दर शर्मा सहित गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्र्म में शिरकत की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें