होम Chhattisgarh

स्कूल से लैपटॉप,प्रोजेक्टर सीपीयू के चोरी करने वाले चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे,आरोपियों से 05 नग लैपटाप, 01 नग प्रोजेक्टर, 01 नग सीपीयू, 01 नग वाई फाई बरामद…….

95

जांजगीर चाम्पा/जांजगीर चाम्पा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा से चुराए लैपटॉप,प्रोजेक्टर सीपीयू के साथ दो चोर चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे,आरोपियों से 05 नग लैपटाप, 01 नग प्रोजेक्टर, 01 नग सीपीयू, 01 नग वाई फाई बरामद,

दरअसल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा व्याख्याता जी एल चौहान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दिनांक 16.06.23 को आईसीटी लैब को खोले थे, जन्हा सभी समान व्यवस्थित था और फिर दिनांक 27.06.23 को पुन लैब को देखे लैब में रखा लैपटाप, कि बोर्ड एवं माउस मनिटर प्रोजेक्टर गायब था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में अपराध 300/23 धारा 457, 300 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया,

पुलिस के विवेचना दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर राजेन्द्र बरेठ 22 साल व हेमंत श्रीवास उस 19 साल निवासी कोसमंदा को शक के आधार पर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया, तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किये, आरोपियों के कब्जे से चोरी का समान लेपटाप, प्रोजेक्टर, सीपीयू , वाईफाई जुमला किमती 4 लाख रुपये एवम घटना में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड एवं पेचकस बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है,

तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 10.07.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, उपरोक्त कार्यवाही से निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरी भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, प्रधान आर प्रकाश राठौर आर ईश्वरी राठौर, माखन साहू, डिकेश्वर साहू, नितीन व्दिवेदी, रूपनारायण बरेठ का सराहनीय योगदान रहा…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें