होम Chhattisgarh रायगढ़

तारापुर में मांड नदी के किनारे अज्ञात बालिका की लाश मिलने से इलाके में सनसनी,कोतरा रोड पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाच–

149

रायगढ़ जिले में कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर में मांड नदी के किनारे लगभग 13 वर्षीया अज्ञात बालिका की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई , जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतरा रोड पुलिस को दी,

नदी में लाश मिलने की सूचना पर कोतरा रोड थाना प्रभारी आईपीएस उदित पुष्कर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे , और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं आसपास के लोगों से शव की शिनाख्ती के लिए पूछताछ की साथ ही आसपास के थाना क्षेत्रों में किसी गुम बालिका की रिपोर्ट का पता लगाने के पुलिस कंट्रोल रूम को ताकीद, सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त बालिका के बारे में पता की जा रही है,

वही थाना थाना प्रभारी ने लोगो से अपील की है कि तारापुर के पास मांड नदी में एक 10 से 12 वर्ष की बच्ची का शव मिला है बच्ची ने कान में सोने की बाली पहनी है येलो कलर का टॉप पहनी है, एवं मटमैला कलर का जीन्स पहनी है, जिसमें आई लव एन वाई लिखा हुआ है कृपया अपने अपने क्षेत्र में पतासाजी करेंगे किसी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतरा रोड को मोबाइल नंबर 9479178208 पर सूचित करें- धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें