होम Chhattisgarh कांकेर

हांथी दखाने के चक्कर में युवक ने गवाई अपनी जान–

176

कांकेर/ कांकेर जिले के कापसी वन परिक्षेत्र में दल से भटकर एक हाथी ग्रामीण इलाके में विचरण कर रहा है, जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है,वही हांथी से जनता की दुरी बनाये रखने के लिए वन विभाग ने मुनादी भी करवाई पर मुनादी के बाद भी लोग हाथी को देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे,

इसी दौरान एक युवक को हाथी के बिलकुल करीब पहुच गया जिसे हाथी ने कुचलकर मार डाला, युवक कल रात से घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने निकले पर आज सुबह उन्हें युवक की लाश मिली,जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई,

मिली जानकारी के अनुसार कापसी वन परिक्षेत्र में पहली बार हाथी ने प्रवेश किया है, जिससे हाथी को देखने लोग भारी संख्या जमा हो गए, इस दौरान एक युवक हाथी को देखने उसके पीछे-पीछे घूमता रहा युवक कल रात से घर नही पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने निकले,परन्तु परिजनों को आज सुबह लाश मिली,मृतक कमरेश हलधर पिता कार्तिक हलधर उम्र 28 वर्ष पीव्ही निवासी बताया जा रहा है, फ़िलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे गई है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें