होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पहुचा सलाखों के पीछे,आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भादवि के तहत की गई कार्यवाई……

143

जांजगीर चाम्पा / शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी योगेश मन्नेवार उम्र 23 वर्ष साकिन अमरूवा थाना सारागांव पहुचा सलाखों के पीछे,आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भादवि के तहत की गई कार्यवाई,दरअसल बीते 02 मार्च सन 2021 से 06 जून 2023 तक लगातार आरोपी योगेश मन्नेवार निवासी अमरूवा पीड़िता के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरीक शोषण करते आ रहा था,

और जब पीडिता द्वारा आरोपी को शादी करने कहने पर शादी करने से मुकर जाने पर पीडिता थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी, पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 91 / 2023 धारा 376 भादवि कायम किया गया,

और विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी योगेश मन्नेवार उम्र 23 वर्ष साकिन अमरुवा थाना सारागांव के विरूद्ध सबूत पाए जाने से आरोपी को धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, Asi बारेठ, HC राजेश कोशले, आर आशुतोष कर्ष, लक्ष्मीनारायण कौशिक एवं महिला आर हेमलता राठौर का विशेष भुमिका रही,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें