टमाटरों की हो गई चोरी,पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज……..

    114

    नई दिल्ली / टमाटरों की चोरी का ये मामला बीते चार जुलाई की रात का है , दरअसल हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की महिला किसान धरानी ने बताया कि दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी, फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं,

    टमाटर की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ उछाल हैं देशभर में टमाटर के दाम 100-150 रुपये प्रति किलो तक पार हो गए हैं,आलम ये है कि आम नागिरकों के लिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना हकीकत से काफी दूर है, ऐसे में किसी ने कर्नाटक के हासन जिले में चोरों ने एक किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया है,

    पीड़ित किसान ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी और टमाटर की फसल काटकर वो उसे बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं, लेकिन तभी चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया, आपको बता दें, फिलहाल बेंगलुरु में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई है,

    धरानी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ था, इसलिए कर्ज लेकर टमाटर उगा लिए, हमारी फसल अच्छी हुई और संयोग से अभी टमाटरों की कीमतें भी ऊंची थीं, लेकिन, चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां लेने के अलावा हमारी बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी,,

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें