होम Chhattisgarh सक्ती

किराना व्यापारी से हुए लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से लूट के 10 लाख 10 हजार रुपए बरामद………

110

सक्ती/ सक्ती जिले में किराना व्यापारी से हुए लूट के मामले में सक्ती पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और उसका बेटा भी शामिल हैं वही व्यापारी से लूट में शामिल पांच अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है,

दरअसल सक्ती थाना क्षेत्र में बीते 5 जून को सक्ती के किराना व्यापारी भरत अठवानी से 22 लाख 50 हजार रुपए की लूट हुई थी ,भरत अठवानी जो की किराना के थोक व्यापारी हैं और वह आसपास के क्षेत्र में अपना किराना माल सप्लाई का काम करते थे,

जिसके पैसा वसूली करने के लिए वे मालखरौदा क्षेत्र में गए हुए थे और वहां से वसूली करके वापस लौट रहे थे तभी बाइक में सवार कुछ लोग उसका पीछा करते हुए पहुंचे और बाइक समेत व्यापारी को गिराकर वसूली के पैसे वाले बैग को लूट कर फरार हो गए थे,

मामले में एक्शन लेते हुए सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने विशेष टीम का गठन किया और खोजबीन की जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने सदिग्धों से पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस के हत्थे 4 आरोपी चढ़े हैं. जिसमें खरसिया के रहने वाले सिद्धांत शर्मा एवं मंजू शर्मा और दो नाबालिक शामिल है. पकड़े गए आरोपियों से लूट के 10 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. इनके साथ लूटकांड में अन्य पांच आरोपी भी शामिल थे, जो अभी फरार हैं. जिनकी खोजबीन पुलिस कर रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें