दुर्ग से रिपोर्टर अर्जुन सिंह राजपूत
दुर्ग /दुर्ग जिले में एक चोर गिरोह के लोगों ने बवाल मचाते हुए मंदिर में तोड़फोड़ करके दो समुदायों में दंगा भड़काने की कोशिश की है, यहाँ चोरों ने पहले उनके खिलाफ शिकायत करने वाले लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ की उसके बाद मंदिर में तोड़फोड़ करके वहां का झंडा उखाड़कर फेंक दिया,,
इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मस्जिद में पथराव कर दिया इस घटना के बाद छावनी क्षेत्र का माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है,,
मिल रही जानकारी के मुताबिक छावनी क्षेत्र के कैंप 2 एरिया में दो दिन पहले चोरी की एक घटना हुई थी, चोरी की शिकायत कराने पहुंचे लोगों ने कैंप दो में रहने वाले गोकुल मोची, बंटी मोची, शाहिल और फयूम के खिलाफ शिकायत की थी, इस पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाई,
यह बात चोर ग्रुप के सदस्यों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने मंगलवार देर रात शिकायत करने वाले के घर जाकर तोड़फोड़ कर दी,उन लोगों ने गाड़ी और घर के सामान को तोड़ डाला,इसके बाद वो लोग वहां से जाते हुए मंदिर में तोड़फोड़ करने लगे,वहां की रेलिंग को तोड़ दिया और और झंडा उखाड़ कर फेंक दिया,साथ ही मस्जिद में भी पथराव कर दिया, इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश पनप गया और उन लोगों ने देर रात छावनी थाने का घेराव कर दिया।
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला -छावनी थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने फयूम खान, शाहिल खान, बंटी मोची और गोकुल मोची को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। मोनिका पाण्डेय ने कहा कि यह बहुत संगीन अपराध है। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी इसमें शामिल होगा पुलिस सबके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने निकाला 10 किलोमीटर का फ्लैग मार्च– छावनी क्षेत्र में किसी भी तरह से हिंदू मुस्लिम दंगा की स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर एसपी शलभ सिन्हा ने रात में ही पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था। इसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे 250 पुलिस बल के साथ एएसपी संजय ध्रुव, डीएसपी प्रभात कुमार, शिल्पा साहू, टीआई मोनिका पाण्डेय और अन्य अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च संत रविदास नगर से शुरू होकर पावर हाउस कैंप 2 होते हुए पूरे क्षेत्र में घूमा। सभी जगह चौक चौराहों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस– मंदिर और मस्जिद में तोड़फोड़ करके दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों की तलाश में दुर्ग पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए क्राइम की टीम को लगाया है। क्राइम की टीम जिस क्षेत्र में घटना हुई है वहां के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में जो भी संदिग्ध पाया जाएगा, पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी।