होम Chhattisgarh रायगढ़

ड्रिल मशीन में अचानक करंट आ जाने से दो की मौत,पुलिस कर रही है मामले की जाचं……..

61

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के हुँकराडिपा चौक के आगे जेपीएल स्टेट बैंक के सामने मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त आये करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई,घटना की सूचना मिलने पर तमनार पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजवाया जहां दोनों शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौंपा जा रहा है, तमनार पुलिस द्वारा विधिवत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल बीते शाम लगभग 6:30 बजे jpl वर्क साइड तमनार में मिक्सर मशीन के अंदर जमें सीमेंट और गिट्टी के टुकड़ों को ड्रिल मशीन के सहारे तोड़कर सफाई कर रहे थे, तभी ड्रिल मशीन में करंट आ गया जिससे दोनों चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई,

पुलिस ने मृतकों की पहचान राम विनय कुमार पासवान पिता सत्येंद्र पासवान उम्र 35वर्ष, निवासी राजकुमार बीघा, थाना दाउदनगर,जिला औरंगाबाद बिहार और शुकलु राम उर्फ घसिया मंझवार,पिता बिरिछ राम उम्र करीबन 19 वर्ष निवासी छाता पाट थाना उरगा, जिला कोरबा के रूप में की है,


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें