होम Chhattisgarh रायगढ़

चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन का फरार डायरेक्टर महादेव सोनी गिरफ्तार,चक्रधरनगर पुलिस ने राजधानी से किया गिरफ्तार…….

99

रायगढ़ / चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन का फरार डायरेक्टर महादेव सोनी गिरफ्तार, दरअसल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा चिटफंड के लंबित अपराध और अपराधियों को विशेष प्राथमिकता पर रखते हुए मामलों की सतत निगरानी करते हुए निकाल की जा रही है,

इसी क्रम में थाना चक्रधरनगर में चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन पर पंजीबद्ध अपराध के फरार डायरेक्टर महादेव सोनी की गिरफ्तारी के लिए अन्य जिलों से साथ चक्रधरनगर पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही थी, उधर आरोपी भी तु डाल डाल तो मै पात पात के तर्ज पर गिरफ्तारी से बचने लगातार लुक छिप रहा था,

इधर पुलिस आरोपी महादेव सोनी की गिरफ्तारी के लिए चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव ने मुखबीर लगाकर साइबर सेल की मदद ली जा रही थी, इसी बीच आरोपी महादेव के रायपुर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रायपुर रवाना हुआ और पुलिस टीम ने इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट रायपुर में आरोपी की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर रायगढ़ ले आई जिसे धोखाधड़ी के अपराध में न्यायलय में पेश किया गया जिसे माननीय न्यालय ने रिमांड पर भेज दिया,

चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन –कथित चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन के विरुद्ध जिले के थाना कोतवाली एवं चक्रधरनगर में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध है, थाना कोतवाली में दर्ज अपराध में 12 पीड़ित के आवेदन संलग्न हैं, वहीं थाना चक्रधरनगर के अपराध में 24 पीड़ितों के आवेदन संलग्न किए गए हैं । दोनों ही मामलों में करीब 9,00,000/- की कंपनी द्वारा निवेशकों को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी मिली है,

चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन में विरुद्ध जिले में अपराध पंजीबद्ध होने पर अन्य जिलों से इस कंपनी में निवेश कराएं पीड़ितों के सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिला पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इन्फॉकन के चल अचल संपत्ति की जानकारी एकत्र कर प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें