होम Chhattisgarh कोरबा

तेज रफ्तार दो ट्रेलर की सीधी टक्कर दोनो ट्रेलर चालकों की मौके पर मौत,पुलिस ने केबिन को काटवाकर बाहर निकलवाया शव……

73

कोरबा/कोरबा जिले में आज सुबह का सूरज हादसों का पैगाम लेकर आई है, यहाँ जिले में पाली थाना क्षेत्र में तड़के सुबह दो ट्रेलर की सीधी टक्कर हो गई जिसमे दोनो ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली बिलासपुर मुख्य मार्ग पर पाली – बुडबुड खदान गेट के समीप तड़के सुबह दो ट्रेलर (ट्रेलर क्रमांक CG 14 D 1474 और CG 10 BH 6783) में सीधी टक्कर हो गई, जिससे ट्रेलर के दोनो चालक केबिन में ही फंस गए, घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुची पाली पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया,

परन्तु टक्कर इतनी भीषण थी की चालक केबिन में ही फंस गए थे जिन्हे बड़ी मुश्किल से केबिन को काटकर बाहर निकलना पड़ा, हालाकि इस भीषण हादसे में दोनो चालकों की सांसे थम चुकी थी, आपको बता दें कि कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोर लेन का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है, परन्तु कुछ स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है जिसके चलते एक ही दिशा में आवाजाही की वजह से यह हादसा हुआ है, फ़िलहाल पुलिस अब आगे की कार्यवाई में जुट गई है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें