होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

नदी में गिरे व्यक्ति का अब तक नहीं मिला सुराग, SDRF की टीम लगी है तलाश में……….

77

जांजगीर चाम्पा /जांजगीर चांपा जिले के हसदेव नदी रेलवे ब्रिज से एक शख्स नीचे में गिर गया,घटना को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है पर अब तक उक्त व्यक्ति कोई सुराग नहीं मिला गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं,बिलासपुर से पहुंची SDRF की टीम भी उसे खोज रही है,

दरअसल शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे लोग हसदेव नदी में नहा रहे थे उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक शख्स रेलवे ब्रिज से सीधे नदी में आ गिरा,यह देखने के बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई,

मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका इसके बाद बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाई गई ,एसडीआरएफ ने भी शुक्रवार को शख्स को खोजा इसके बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला,अब आज शनिवार सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है,

उधर डूबने वाले शख्स की पहचान बालपुर निवासी लैन कुमार केवट के रूप में की गई है,वही परिजनों ने बताया कि लैन कुमार मानसिक रूप से बीमार था,वो अचानक घर से निकलकर ब्रिज तक कैसे पहुंच गया इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं है, फ़िलहाल नदी में तलाश जारी है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें