होम Chhattisgarh दुर्ग

भरा भराकर पानी में गिरा निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर, LIVE वीडियो आया सामने–

102

दुर्ग भिलाई से -रिपोर्टर संतोष सिंह राजपूत

दुर्ग /पहली बरसात में दुर्ग से जो रुपयों की बरबादी का मंजर सामने आया है वो काफी हैरान करने वाला है, दरअसल यहाँ बीते चार सालों से शिवनाथ नदी के संगिनी घाट में बन रहा पुल का स्ट्रक्चर भरभराकर गिर पड़ा, पुल का स्ट्रक्चर के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण बीते चार सालों से चल रहा था, अभी हाल में हुई बारिश से नदी का जल स्तर थोडा बढ़ गया और इसी दौरान निर्माण के दौरान लगाया गया स्ट्रक्चर अचानक से भर भराकर नदी में गिर गया बताया जा रहा है कि लबें समय से यहां काम चल रहा था,जिस तरह से पुल का स्ट्रक्चर गिरा है उसमें निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है,फ़िलहाल किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं, पुल का निर्माण प्राइवेट एजेंसी करा रही थी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें