होम Chhattisgarh रायगढ़

एसकेएस पॉवर में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन…….

104

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में स्थापित एस. के. एस. पावर जनरेशन (छ.ग.) लिमिटेड ग्राम बिजकोट, दर्रामुडा कारखाना परिसर स्थित व्यावसायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित विभिन्न कार्यस्थलों पर जाकर मोबाईल वैन के माध्यम से 108 कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों की जाँच एवं जागरूकता हेतु प्रशिक्षण, जिला एडस नियंत्रण समिति रायगढ़ (छ.ग.) के सहयोग से संस्थान के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग महाप्रबंधक श्री अमर सिंह के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में किया गया,

जिसमें निश्चय समिति रायगढ़ के कार्यक्रम प्रबंधक रूमा बोस, डॉक्टर ए. कपूर, काउंसलर एवं पैथोलाजिस्ट ईश्वर मालाकार ओ आर डब्लू स्टाफ जीतराम भारद्वाज, राजेन्द्र केवट द्वारा कर्मचारियों एवं श्रमिकों की एच. आई. व्ही. / एडस / टी.व्ही. की जाँच के साथ साथ ही उसके नियंत्रण के उपायों एवं जागरूकता हेतु बहुत ही बारीकियों से कार्यस्थल पर जानकारी दी गई,

जिसमें काउंसलर ईश्वर मालाकार ने कहा कि किशोरावस्था एवं युवाओं को आज के परिवेश में जागरूक होने की आवश्यकता है. एच आई वी संक्रमण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को टारगेट करके शरीर के इम्यूनिटी को कमजोर करता है जिससे कई प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में श्री राजेन्द्र देवांगन, डॉक्टर नीरज सिंह चंदेल, श्री संजय सिंह, श्री रतन साहू, श्री संजय चौधरी, श्री मृगेन्द्र पाण्डेय, श्री अजीत बाजपेयी सहित मानव संसाधन विभाग एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारीगण प्रमुख थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें