होम देश /विदेश

आशिक के बेवफा आशिक को सजा देने के लिए माशूका ने अनोखी बनाई योजना,जिसे जिन्दगी भर भूल नहीं पायेगा आशिक…….

163

देश /विदेश /आशिक के बेवफा आशिक को सजा देने के लिए माशूका ने अनोखी योजना बनाई,योजना के अनुसार प्रेमिका ने अपने प्रेमी युवक को जिदकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया,और जब प्रेमी मुलाकात के लिए आया तो दोनों के बीच बात-चीत करते हुए प्रेमिका ने संबंध बनाने को कहा तो प्रेमी युवक ने कपड़े उतारे और संबंध बनाने के दौरान प्रेमिका ने चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर डाला और इसके बाद वहां से फरार हो गई ,घटना के बाद प्रेमी युवक वहां पर बहुत देर तक तड़पता रहा,

दरअसल ये पूरा मामला पूरा मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद का है, जहाँ लवकुश को लक्ष्मी नामक युवती से इश्क हो गया लक्ष्मी दो साल पहले ब्याहकर यहां आई थी, यह इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि कुछ महीने पहले दोनों घर से भाग गए और दूसरे शहर जाकर रहने लगे,

दो महीने साथ रहने के बाद लक्ष्मी लौट आई और अपने पति को साथ रहने पर रजामंद कर लिया, इन दिनों वह अपने पति के साथ ही रह रही थी, इस दौरान एक बार भी लवकुश ने लक्ष्मी से सम्पर्क नहीं किया,लक्ष्मी को पता चला कि लवकुश का प्रेमसंबध अब किसी अन्य युवती से चल रहा है,

वह बार-बार लवकुश को फोन करके बुलाती लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब लवकुश ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया, जिससे लक्ष्मी समझ गयी कि लवकुश का प्रेम फरेब था और उसने उसके साथ धोखा किया है, लेकिन वह इस बात को अपने दिमाग में रखे रही और 26 जून को लक्ष्मी ने लवकुश को किसी तरह मिलने के लिए राजी कर लिया,

लक्ष्मी ने लवकुश को रात करीब 8 बजे बीके पब्लिक स्कूल के पास मिलने बुलाया,जहाँ दोनो मिले और बातचीत शुरू हुई फिर लक्ष्मी ने लवकुश से संबंध बनाने को कहा जिसपर लवकुश ने अपने कपड़े उतार दिए,इधर मौका देख अचानक लक्ष्मी ने अपने पास से चाकू निकाला और लवकुश के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, लक्ष्मी के चाकू के प्रहार से लवकुश का गुप्तांग कट गया, अपना बदला पूरा करने के बाद लक्ष्मी मौके से फरार हो गई,

इधर गंभीर घायल लवकुश ने तड़फते हुए परिजनों को फोन किया और फिर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, बुलंदशहर के एक अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद लवकुश को दिल्ली के हायर मेडीकल सेंटर भेज दिया गया है,

लवकुश की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है लवकुश के जीजा रोहित ने इस संबध में जहांगीराबाद थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है,पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 के तहत लक्ष्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,पुलिस ने आरोपी महिला लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें