होम Chhattisgarh रायगढ़

आई पी एल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़े गये 05 आरोपीयों से 06 मोबाइल और नकदी जप्त–

132

रायगढ़ /आई पी एल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़े गये 05 आरोपी से 06 मोबाइल और नकदी जप्त, साइबर सेल, चक्रधरनगर और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,दरअसल रायगढ़  एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले में ऑनलाइन सट्टा पर कल अभियान चलाते हुये कोतवाली, चक्रधरनगर और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर शहर के कई स्थानों पर सट्टा रेड कार्यवाही किया गया,

जिसमें कोतवाली क्षेत्र के केवडाबाडी बस स्टैंण्ड पर मनोज अग्रवाल  तथा थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के  मरीन ड्राईव बेलादुला पर आरोपी- मोहम्मद मजहर, प्रदीप पटेल, पिन्टू हलवाई, अजहर मोहम्मद को पकड़ा गया है । आरोपियों से पूछताछ एवं उनके मोबाइल खंगाले जाने पर ऑनलाइन सट्टा ऐप लिंक उपलब्ध कराने वाले का नाम भी थाना चक्रधरनगर के दोनों एफआईआर में किया गया । गिरफ्तार 05 आरोपियों पर जुआ एक्ट की गैर जमानतीय नवीन धारा 6, 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया,

सट्टा रेड में पकड़े गये आरोपीयान-

(1) आरोपी-मनोज अग्रवाल पिता स्व0 संतलाल अग्रवाल उम्र 48 वर्ष सा0 केंवडाबाडी बस स्टैंण्ड के पास रायगढ़
(2) आरोपी-मोहम्मद मजहर पिता मोहम्मद जहूर उम्र 32 वर्ष सा0 ढिमरापुर भाटिया गली थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़
(3) आरोपी-प्रदीप पटेल पिता स्व0 घुराउ राम पटेल उम्र 30 वर्ष सा0 भवानीपुर स्कुल के पास चांदमारी थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़
(4) आरोपी- पिन्टू हलवाई पिता स्व0 कन्हैया लाल हलवाई उम्र 40 वर्ष सा0 चांदमारी सर्किट हाउस के पास रायगढ़
(5) आरोपी-अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष सा0 इंदिरा नगर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़

आरोपियों से जप्त जुआ सामग्री-
(i) 06 मोबाइल (आई फोन 13 प्रो माक्स्, सैमसंग, विवो, जिओ)
(ii) नकद नकम-5470 रूपये ।
(iii) आरोपियों के मोबाइल के व्हाटसअप में सट्टा विवरण ।

एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर सट्टा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, थाना कोतवाली, चक्रधरनगर एवं साइबर सेल टीम की प्रमुख भूमिका रही है ।

               

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें