जशपुर /जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना एवं रीपा की समीक्षा लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद, टाका भराव, विक्रय हुए खाद की गौठानवार जानकारी लेते हुए सभी गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए,
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, सभी जनपद पंचायत सीईओ और कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे,कलेक्टर ने गोबर क्रय के आधार पर खाद में रूपांतरण शत प्रतिशत करने पर जशपुर, फरसाबहार, दुलदुला, कांसाबेल, कुनकुरी जनपद सीईओ की सराहना की तथा निरंतर कार्य में प्रगति लाने निर्देशित किया,उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की विक्रय शत प्रतिशत करने निर्देशित किया,
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सभी जनपद सीईओ को गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं,साथ ही सोसायटी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय प्राथमिकता से करने के लिए कहा है,बारिश के मौसम को देखते हुए वर्मी खाद और गोबर को बचाने सुरक्षित रखने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए कहा,
ताकि गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य प्रभावित न हो,उन्होंने कहा कि गौठानों में नियमित निगरानी रखते हुए एल्टीएक्टीविटी कार्य में तेजी लाने लाए,उन्होंने रीपा अंतर्गत अधोसंरचना एवं विभिन्न गतिविधियों के लिए बनाए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर अन्य गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए,
कलेक्टर डॉ मित्तल ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल प्रारंभ हो गए हैं, बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल के मरम्मत कार्य किया जा रहा है, मरम्मत कार्य गुणवत्ता युक्त कराएं, बारिश के दरमियान छत से सीपेज की शिकायत नहीं मिलना चाहिए,
उन्होंने जहां संबंधित ठेकेदार अभी तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं छत के रिपेयरिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ करें,गुणवत्ता हीन एवं मरम्मत कार्य समय पर नहीं होने पर ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी,कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को स्कूल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए,
इस दौरान कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को अच्छे कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया,साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार शासन के योजनाओं की क्रियान्वयन में अपनी सत् प्रशित सहभागिता देने के लिए आग्रह किया है,
इनमें पंचायत सचिव सिटोंगा श्री भानुप्रताप यादव, पटुकेकला सुश्री रेणुका सिंह, अंकिरा श्री पुरनचंद्र चक्रेश, तिलंगा श्री गणेश प्रसाद यादव, घोघरा श्रीमती माधुरी माहेश्वरी, समिति प्रबंधक सहकारी समिति गम्हरिया श्री राजेश साहू, दुलदुला श्री सुनील कुमार साहू, नारायणपुर श्री विकास कुमार जैन, कोनपारा श्री जयप्रकाश साहू, पत्थलगांव श्री विमलेश अंबस्ट, बगीचा श्री अनंत कुमार खर्चे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गोरियाटोली श्री एस.एस.केरकेट्टा, सोनक्यारी श्री जी.आर.चौहान, बटईकेला श्री मनीष कुमार लकड़ा, घुघरी मो. मुस्तफा अंसारी, बगिया श्री मुनेश्वर साय पैंकरा एवं रोजगार सहायक सिमड़ा श्री कपिलेश्वर साय पैंकरा सम्मानित हुए,,