होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप चुनाव…….

104

सारंगढ़-बिलाईगढ़ /सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे त्रिस्तरीय पंचायतों के आम व उप निर्वाचन के तहत जिले की चारों जनपद पंचायतों में सरपंच व पंच पद के रिक्त पदों के विरूद्ध मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने बताया कि जिले की सारंगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुर्गापाली, बरभाठा अ और टिमरलगा में सरपंच पद निर्वाचन के लिए ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह ग्राम खुड़ूभाठा के वार्ड 02, मुड़वाभाठा के वार्ड क्रमांक 15 में पंच लिए निर्वाचन सम्पन्न हुआ,


इसके अलावा जनपद पंचायत बरमकेला के तहत ग्राम पंचायत बारादावन में सरपंच, ग्राम कोकबहाल के वार्ड-14 में पंच, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बालपुर और अमलडीहा में सरपंच, ग्राम देवसागर के वार्ड 04 में पंच के उप निर्वाचन हेतु मतदान किया गया,इसी तरह बिलाईगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टेढ़ीभदरा में सरपंच का और वार्ड क्रमांक एक से 10 तक में आम निर्वाचन के तहत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें