होम Chhattisgarh कोरबा

खड़ी ऑटो के पेट्रोल टंकी में घुसा अजगर, वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकला बाहर…

71

कोरबा /पुरे प्रदेश में इन दिनों रुक रुक कर बारिश हो रही हैं जिसके चलते जमींन पर बने बिलों में बारिश का पानी भर जाने की वजह से वहां रहनेवाले जीवजंतु व सांप बाहर निकलने लगे है, वैसे भी कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से सांप निकलने की जानकारी लगातार सामने आते रहीं हैं,

इसी कड़ी में बीती रात सुनालिया पूल के पास पानी टंकी के समीप खड़ी ऑटो के पेट्रोल टंकी के पास में एक अजगर घूस गया तभी किसी की नज़र उस पर पड़ी, फिर क्या था देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने अजगर को निकालने का भरपूर प्रयास किया गया,

जिसके बाद इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया,जिसके फौरन बाद सारथी ने अपने टीम के सदस्य देवाशीष और राजू को मौके ए स्थल पर भेजा, जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया,और क़रीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अजगर को ऑटो से बाहर निकाला गया,फिर उसे सुरक्षित बोरे में रखा गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली और जितेन्द्र सारथी के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया,बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया,

जितेन्द्र सारथी ने बताया कि अभी दो तीन दिनों से बहुत ही ज्यादा रेस्क्यू कॉल आ रहे हैं,पास के रेस्क्यू में तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन दूरस्थ स्थानों जैसे दीपका, छुरी, तिवारता, करताला, हरदीबाजार अथवा दूर दराज गांव से रेस्क्यू कॉल आते हैं तो टीम को वहां तत्काल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, फिर भी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं और वहां तक पहुंचने की भी पूरी कोशिश करते हैं,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें