सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्कूल समर कैंप और छलांग कार्यक्रम का बेहतर संचालन और प्रदर्शन के लिए संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने बिलाईगढ़ अनुविभाग के शिक्षकों का सम्मान किया, जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनमें सीमा जायसवाल, शालिनी कश्यप, कविता विजय साहू, क्षिप्रा अग्रवाल, सरोजनी साहू, छाया साहू, रोहिणी देंवागन, सरिता चन्द्रा, तोमेश्वरी साहू, संध्या पैकरा,

नीलकंठ यादव, राजूलाल वर्मा, विनोद डडसेना, महेत्तर लाल देवांगन, गीता देवांगन, भारत माता खटकर, हेमंत श्रीवास, बिन्दु लता, रूकमणी साहू, कल्पना देवांगन, मीना जांगड़े, नमिता तिवारी, चंपा साहू, होरा लहरे, नंदा साहू, दिव्या साहू, सीमा पांडे, दीपक पांडे, मोहन दास मानिकपुरी,

निर्मला मानिकपुरी, विजय कुमार साहू, पुष्पा साहू, जुलेमिता साहू, अंजू सिदार, उषा चौहान, राहुल सिंह, वेदप्रकाश साहू, शशांक दास, प्रवीण वर्मा, भारती सोनी, स्वाति देवांगन, सविता राठौर, बैजन्तीमाला द्वितीय, सुनीता सोनवानी, सुरेन्द्र रात्रे, युगेश्वरी साहू, सुनीता साहू, क्षमा साव, अरूण टंडन, त्रिलोक हरिप्रिय, उषा साहू, बुधनी अजय शामिल है,

शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप में गिल्ली डंडा, भौंरा, फुगड़ी, फैंसी ड्रेस, नृत्य, योगा, हेयर स्टाइल, मेंहदी, अभिनय, पेंटिंग, सिलाई-बुनाई और छलांग कार्यक्रम में भाषा ज्ञान-बोलना, लिखना, पढ़ना और गणित सीखाना था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें