होम Chhattisgarh मुंगेली

घरवाले नहीं माने तो प्रेमीजोड़े ने उठाया ये आत्मघाती कदम,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं…..

144

मुंगेली /लोरमी / लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराकापा कला में परिजनों के नहीं मामने पर एक प्रेमी जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस मौक़े पर पहुंची जहाँ शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,

मामले में लालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन दोनो की जाति अलग होने के कारण घरवाले शादी करने से मना कर रहे थे, जिससे नाराज प्रेमी जोड़े ने ये आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली,

मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुकालू धिवर बिलासपर में रहता है, और मृतिका धनेश्वरी ध्रुव रायपुर में अपने माँ बाप के साथ रहती थी, एक महीने पहले ही मृतिका अपने दादी के घर बिजराकापा कला आयी हुयी थी, जहाँ उसका प्रेमी दुकालू उससे मिलने आया हुआ था, दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे,

लेकिन घरवालों के नही मामने पर दोनो ने मृतिका की दादी के घर मे ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,वहीं पुलिस को घटना सूचना मिलने के बाद दोनो के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी, परिजनों के आने के पश्चात दोनो को फांसी के फंदे से निचे उतारा गया, जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,वहीं लालपुर पुलिस ने इस मामले में मर्ग क़ायम कर मामले की जाचं शुरू कर दी है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें