होम Chhattisgarh रायगढ़

प्रशिक्षु IPS पुष्कर ने खनिज संपदा का अवैध परिवहन पर गिराई गाज,परिवहन में लिप्त 6 ट्रेलर को किया जप्त…….

127

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में खनिज संपदा का दोहन या अवैध परिवहन कोई नई बात नहीं है,पर विभागीय अधिकारीयों द्वारा आखें मूंदे बैठे रहना बड़ी बात है, पर अब अवैध शराब के साथ साथ खनिज संपदा की अवैध परिवहन पर कार्यवाई का जिम्मा भी जिला पुलिस ने संभाल लिया है,

इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर विशेष अभियान दौरान प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर थाना प्रभारी कोतरारोड़ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकप्वाइंट लगाकर आने जाने वालों वाहनों की सघन जांच किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस टीम ने बिना रॉयल्टी खनिज संपदा की परिवहन में लिप्त 6 ट्रेलर वाहनों को पकड़ा है,

कोतरारोड़ पुलिस ने जांच में पकड़े 06 ट्रेलर वाहन –

(1) ट्रेलर क्र.CG- 13 AT-2711

(2) ट्रेलर क्र.CG- 13 AT-2811

(3) ट्रेलर क्र.CG-13 AT-2511

(4) ट्रेलर क्र.CG-13 AR-4411

(5) ट्रेलर क्र.CG-13 AT-3011

(6) ट्रेलर क्र.CG-13 AT- 2211

इन वाहनों पर पुलिस ने धारा 102 CRPC की कार्यवाही करते हुए अग्रिम विस्तृत जांच कार्यवाही के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है,प्रशिक्षु IPS उदित पुष्कर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में उपनिरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार,आरक्षक संजीव पटेल, सुरेंद्र भगत, मुकेश चौबे शामिल थे….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें