रायगढ़ /रायगढ़ जिला भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास को 22 जून को राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल भारत 24 द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम विजन न्यू इंडिया में सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम के अतिथि रहे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुनील रामदास को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया,
आपको बता दें कि सुनील रामदास द्वारा माता-पिता के 50वें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 2014 में अपने माता और पिता के नाम से रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की नींव रखी गयी,इसके पूर्व वे लायंस क्लब के माध्यम से वर्ष 2004 से पर्यावरण संरक्षण के दिशा में कार्य करते आ रहे हैं,
उनके द्वारा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की स्थापना समाज की उन्नति में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए किया गया,दस सूत्री कार्यों को लेकर स्थापित उक्त फाउंडेशन के उन कार्यों में से एक कार्य पर्यावरण संरक्षण का है,जिसे सुनील रामदास द्वारा वर्ष 2014 से निरंतर रायगढ़ जिले में किया जा रहा है, हर वर्ष वर्षा ऋतु के दौरान रायगढ़ नगर सहित जिले के विभिन्न समाजसेवी संगठनों और जिले के ग्राम पंचायतों के सहयोग से 50 हजार पौधे रोपित किए जाते हैं,
इसलिए उनके द्वारा रायगढ़ के उर्दना में एक नर्सरी की भी स्थापना की गई है, जिसमें पौधे तैयार किए जाते हैं और वह पौधा जब पांच फुट से ऊपर का हो जाता है, तब उन पौधों को जिले में समाजसेवी संगठनों, आमजन व पंचायतों के सहयोग से जिले के भिन्न-भिन्न स्थानों पर रोपित किया जाता है,
पांच फुट से ऊपर के पोधों को रोपित करने के पीछे उनका तर्क है कि बड़े पौधे रोपित करने से उनकी देख-रेख कम करनी पड़ती है। अतः पर्यावरण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए, इसी प्रकार के उल्लेखनीय कार्यों के लिए ही राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल भारत 24 के विजन न्यू इंडिया कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों सम्मानित किया गया,उक्त कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने उनके कार्यों की प्रशंसा भी की,
सुनील रामदास ने अनुराग ठाकुर को रायगढ़ आने के लिए किया आमंत्रित- कार्यक्रम के समापन के पश्चात् सुनील रामदास ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत करते हुए, उन्हें रायगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया,जिस पर अनुराग ठाकुर ने उन्हें आने का आश्वासन तो दिया ही, साथ ही उन्होंने राजनैतिक विषयों पर चर्चा भी की जिसका केन्द्र पुराने रायगढ़ जिले का राजनैतिक समीकरण रहा,,