होम Chhattisgarh रायगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसकेएस पावर जनरेशन में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन……

60


रायगढ़/ मेसर्स एस. के एस पावर जनरेशन (छ.ग.) लिमिटेड ग्राम बिजकोट, दर्रामुडा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एस के एस लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री अमर सिंह जी के निर्देशन में किया गया।


मेसर्स एस. के. एस. पावर जनरेशन (छ.ग.) लिमिटेड ग्राम बिजकोट, दर्रामुडा, टाउनशिप परिसर में स्थित टाउनशिप कँटीन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21.06.2023 दिन बुधवार को समय सुबह 07:00 बजे से 08:00 बजे तक योगाभ्यास किया गया, जिसमें रायगढ़ के विशेष योग प्रशिक्षक श्री संजय सिंह उपस्थित रहें।

योग शिविर में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारीगणों को योग प्रशिक्षक श्री राजेश सिंह द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि योग का हमारे दैनिक जीवन में स्वस्थ शरीर और मन के लिए महत्वपूर्ण स्थान है तथा इसका उददेश्य लोगों के बीच योग अभ्यास को बढ़ावा देना है योग भारत की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, योगाभ्यास कार्यक्षेत्र में चिंता और तनाव को कम करने में मदद करता है.

इसके बाद योग प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न योगासन जैसे प्राणायाम, बज्रासन, पदमासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन, शवासन, भुजंगासन, शलभासन, सुर्यनमस्कार, दण्डासन, अर्धचन्द्रासन, नटराज आसन, हलासन, सुखासन, ताडासन, उत्कट आसन जैसे विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर प्रशिक्षण दिया गया।

योग शिविर में संयंत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीगणों ने भारी उत्साह के साथ योग प्रशिक्षण में भाग लिया तथा योग शिविर को सफल बनाने में अपनी सराहनीय भुमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्री अजित बाजपेयी द्वारा किया गया। श्री गजाधर सिंह द्वारा भी अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए योग के दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया,


कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से एनटीपीसी से सेवानिवृत्त श्री राकेश कुमार (पूर्व कार्यपालक निदेशक), श्री गजाधर सिंह, श्री सी. आर. नन्दी. एल. बी. तोडे, एस. के महन्ती श्री अनिल शर्मा, आर के जैन, श्री एस. श्यामराज, एस. के. एस. पावर जनरेशन छ.ग. लिमिटेड के श्री एस. के. मनी, रूद्रप्रताप सिंह श्री राजेश स्वर्णकार, श्री उमेश साहु, श्री राजेन्द्र देवांगन, श्री रतन साहू, श्री संजय चौधरी, श्री मृगेन्द्र पाण्डेय श्री मुनेनद्र यादव, डॉक्टर नीरज सिंह चंदेल, श्री आशीष कुमार बुधिया, श्री संजय सिंह, श्री कांग्रेस जेना, श्री गुरजीत सिंह गिल, श्री राकेश द्विवेदी, समरेन्द्र सिंह श्री सुदाम विश्वाल, श्री त्रिपुरारी श्री संजय कुमार श्री चैनचांद, श्री विरेन्द्र मिश्रा,बुवून चंदन कुमार रूद्र कुमार सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें