विविध / बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में खेती की जमीन खरीदी है,इस जमीन की कीमत 12 करोड़ 91 लाख रुपये है, डेढ़ एकड़ की इस जमीन पर 2218 स्क्वॉयर फीट जगह पर निर्माण कार्य भी हुआ है, लेनदेन 1 जून को हुआ है और इसके लिए 77 लाख 46 हजार रुपये स्टैंप ड्यूटी सुहाना खान के द्वारा पे की गई है,यह जमीन सुहाना खान ने तीन बहनों (अंजली, रेखा और प्रिया) से खरीदी है, तीनों बहनों को यह जमीन उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी,
जमीन की खरीद के आंकड़े IndexTap.com के द्वारा जारी किए गए हैं, दिलचस्प बात यह है कि कागजों में सुहाना खान को एग्रीकल्चरिस्ट (किसान) दिखाया गया है,सुहाना खान की उम्र 23 साल है और वह अपने पिता की तरह ही सिनेमा जगत में कदम रख चुकी हैं,उनकी पहली फिल्म The Archies जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका निर्देशन स्टार डायरेक्टर जोया अख्तर ने किया है,
मालूम हो कि थाल गांव अलीबाग कस्बे से 12 मिनट की दूरी पर है और मांडवा जेट्टी से 31 मिनट की दूरी पर यहीं से गेटवे ऑफ इंडिया के लिए बोट्स मिल जाती हैं,खबर है कि शाहरुख खान के पास थाल में ही एक सी फेसिंग प्रॉपर्टी और जब SRK 52 साल के हुए तो बॉलीवुड के तमाम सितारे उनके इस बंगले पर पहुंचे थे, जिसमें स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक की सुविधा मौजूद है,