होम Chhattisgarh रायगढ़

22 हजार 865 मीट्रिक टन खाद का हुआ भंडारण, 9 हजार मीट्रिक टन किसानों को वितरित……..

55

रायगढ़ / कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में खाद बीज के उपलब्धता के संबंध में समीक्षा बैठक ली,उन्होंने जिले में अब तक भंडारित खाद के बारे में जानकारी ली, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा ने बताया कि अब तक 22 हजार 865 मीट्रिक टन का भंडारण डबल लाक एवं समितियों में कर लिया गया है एवं सभी खाद जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है,

इसके साथ ही अब तक 9043 मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है, कलेक्टर श्री सिन्हा ने खाद वितरण में किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए,उन्होंने बारिश प्रारंभ होने पर कृषकों द्वारा खाद की माँग बढ़ जाने पर समितियों को अवकाश में भी खोलने हेतु निर्देशित किया, जिससे कृषकों को खाद आसानी से उपलब्ध हो सके,


इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री सिन्हा ने कृषि विभाग को निजी एवं सहकारी समितियों का निरंतर निरीक्षण कर खाद बिक्री की जांच के निर्देश दिए हैं,उन्होंने इसके लिए एक जिला स्तरीय टीम गठित करने के लिए कहा साथ ही सभी अनुविभाग के एसडीएम से समन्वय कर नियमित रूप से पूरे जिले में खाद की सही दर पर बिक्री, खाद की क्वालिटी की जांच करने और अवैध भंडारण पर कारवाही के निर्देश दिए,समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा, डीएमओ श्री प्रवीण पैंकरा और अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी उपस्थित थे…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें