होम Chhattisgarh रायगढ़

शिव मंदिर के बाहर लावारिस हालत में मिली बुजुर्ग व्यक्ति की लाश,पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास ….

113

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में खरसिया ब्लाक के शंकर नगर कॉलोनी छोटे मुड़पार के शिव मंदिर के बाहर एक बुजुर्ग व्यक्ति उम्र करीब 60 वर्ष का शव लावारिस हालत में मिली है,मामले की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृत व्यक्ति के वारिसानों के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने वृद्ध को नहीं पहचाना, ऐसे में मृतक के शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है,

वही मामले में खरसिया थाना प्रभारी आर्शीवाद रहटगांवकर से मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध का कद लगभग 5 फीट, रंग सावला, चेहरा लंबा, बाल अद्ध पके और दाढ़ी बढ़ी हुई है, पुलिस आसपास के गांव में मुनादी कर वृद्ध के वारिसानों का पता लगा रही है, साथ ही आमजन से अपील किया गया है कि मृतक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर खरसिया थाने में सूचना देवे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें