होम Chhattisgarh रायपुर

बड़ी खबर:-प्रचंड गर्म्री के चलते झाड़ियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियां……

68

रायपुर / रायपुर में रेलवे इलाके में प्रचंड गर्म्री के चलते झाड़ियों में अचानक लगी आग ने बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया,जिसके चलते कई किलोमीटर दूर से लपटें और धुआं आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा था,आपको बता दें कि घटना WRS कॉलोनी के पिछले हिस्से की है यहां रेलवे का लोको शेड यार्ड है जहां ट्रेन के इंजन रहते है और कई ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम भी यहां होता है,

झाड़ियों से होती हुई आग ने जंगली इलाके को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया,स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन पर इसकी जानकारी दी,मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की मदद से इस आग को बुझाया गया, इस हादसे में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है, करीब 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है फ़िलहाल पुलिस आग लगाने की कारणों का पता लगा रही है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें