होम Chhattisgarh रायगढ़

चालक की लापरवाही के चलते रेलवे ओवरब्रिज से जा टकराई यात्री बस, दो दर्जन से अधिक हुए घायल–

53

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में जर्जर सड़क और बेलगाम रफ़्तार के चलते आये दिन होने वाले सड़क हादसों में एक और कड़ी जुड़ गई है यहाँ एक तेज रफ्तार यात्री बस चालक की लापरवाही के चलते रेलवे ओवरब्रिज से जा टकराई, जिसकी वजह से 26 यात्री घायल हो गए,इस हादसे में 2 यात्री तो क्षतिग्रस्त बस से नीचे बने रेलवे ट्रैक पर भी जा गिरे,

इसके चलते इनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है ,आपको बता दें कि ये हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है दरअसल सुबह यात्री बस सीजी 13 एबी 7596 रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी,बस सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच दर्रीडीपा के पास पहुंची थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और बस का चालक अपने मोबाईल में उलझा हुआ था जिसके चलते ये हादसा हुआ,

सड़क पर दौड़ती बस अचानक से ओवरब्रिज से जा टकराई,हादसा इतना जबरदस्त था कि 2 यात्री बस का शीशा तोड़ते हुए सीधे पुल के नीचे बने रेलवे ट्रैक पर गिर गए तो कुछ लोग जमीन पर गिर गए थे, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई उधर राहगीरों ने जब ये सब देखा तो उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया जिसके बाद सभी घायलों को घरघोड़ा अस्पताल भेजा, घायलों में गंभीर हालत में पीड़ित सुनीता राठिया, नरेंद्र राठिया, राधा, राधिका, हेमंती, दुर्गेश्वरी, भूमिका निषाद, जान्हवी निषाद को बेहतर इलाज के लिए केजीएच रायगढ़ भेजा गया है, घटना के बाद से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर फरार चालक की तलाश भी शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें