मध्यप्रदेश / आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की 30 सदस्यीय टीम ने तड़के सुबह रीठी के देवरीकला स्थित सहकारी समिति में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर पर छापा मारा, ईओडब्ल्यू की टीम को किलो में सोना-चांदी, तो आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां और जमीन के कागजात मिले,

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक तौर में समाने आई संपत्ति आय के 650 गुना ज्यादा है, ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में माननीय न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराते हुए सर्च कार्रवाई की गई,

इस दौरान सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो स्कॉर्पियो, क्रिएटा एसयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपये की एफडी, 4 प्लॉट की रजिस्ट्री, 3 रजिस्ट्री 18 एकड़ जमीन की, आधा किलो से ज्यादा सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी सहित 9 लाख 30 हजार रुपये नगद मिले हैं,हालांकि टीम ने साफ किया है की बैंक अकाउंट और कुछ अन्य दस्तावेजों का वैल्यूशन होना अभी बाकी है,

 अब आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि आंकड़ा और बढ़ सकता है, यहाँ आपको बता दें सहकारी समिति प्रबंधक अनिल राय की पत्नी अहिल्या राय भाजपा में महामंत्री के पद पर रह चुकी हैं, और अनिल राय काफी लंबे समय से सहकारी समिति प्रबंधक के साथ अन्य पदों में रह चुके हैं, फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम ये भी पता लगाने में जुटी हुई है कि इतनी संपत्ति इनके पास कहां से आई,बताया जा रहा है जल्द ही पूरे मामले पर बड़ा खुलासा हो सकता है…..प्रतीक्षा करें अगली अपडेट का

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें