होम Chhattisgarh रायगढ़

“सबके मुड़ी सब बर हेल्मेट” रायगढ़ पुलिस के जवानों ने हेल्मेट जागरूकता रैली के माध्यम से हेल्मेट की अनिवार्यत: का दिया संदेश….

78

रायगढ़ / सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा “सबके मुड़ी सब बर हेल्मेट” कार्यक्रम के माध्यम से चक्रधरनगर चौंक में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर 112 हेल्मेट का वितरण दुपहिया वाहन चालकों को किया गया है,

यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कलेक्टर रायगढ़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के साथ जिला परिवहन अधिकारी व एडिशनल एसपी रायगढ़ उपस्थित थे, सड़क सुरक्षा को लेकर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा ने उपस्थित लोगों से कहा गया कि पुलिस और आरटीओ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के साथ कार्यवाही करती है,

किंतु जब तक व्यक्ति स्वयं से सजग नहीं होंगे,तब तक सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाया जाना संभव नहीं है,वे बताए कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं दुपहिया वाहन चालकों के देखने मिल रहे है, ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों में हेल्मेट की अनिवार्यत: के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है , जो काफी अच्छा है,उन्होंने आमजनों को यातायात दौरान स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने और अनिवार्य रूप से हेल्मेट लगाने की अपील किया गया है,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर कैजुअल्टी दुपहिया वाहन चालक के हेलमेट नहीं पहनने के कारण देखा गया है,हेलमेट को पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए सही तरीके से पहने और अपने आसपास के लोगों को भी हेलमेट की अनिवार्यत: के संबंध में बताए,

कार्यक्रम दौरान कलेक्टर व एसएसपी महोदय द्वारा लायसेंस धारक दुपहिया वाहन चालकों में हेल्मेट का वितरण किया गया, जिसके बाद हेल्मेट जागरूकता रैली को फ्लेग दिखाकर शहर में भ्रमण के लिये रवाना किया गया,हेल्मेट जागरूकता रैली चक्रधरनगर चौक से शहर के तीनों थाना क्षेत्र अंतर्गत आमलोगों को हेलमेट की अनिवार्यत: का संदेश देते हुये वापस चक्रधरनगर चौंक पहुंची,

कार्यक्रम में परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर, डीएसपी ट्रैफिक सुशांताे बनर्जी, प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखसरानी, थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, थाना प्रभारी कोतरारोड़ गिरधारी साव तथा सभी थानों के स्टाफ तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण मौजूद थे , कार्यक्रम का संचालन राजेश डेनियल द्वारा किया गया,

             

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें