होम Chhattisgarh रायगढ़

रंग बिरंगी टायरों से स्कूल परिसर में बन रहा बाल उद्यान,वेस्ट टायर से तैयार हो रहा बेस्ट फिजिकल एक्टिविटी मटेरियल………..

58

रायगढ़ / भारी वाहनों में लगे पहिए जो मालवाहक वाहनों को गति देने का कार्य करते है, लेकिन जैसे ही वो खराब होते हैं तो अमूमन यहां-वहां पड़े रहते है, बिल्कुल अनुपयोगी की तरह लेकिन जिला पंचायत के नवाचार के फलस्वरूप अब ये खराब टायर स्कूलों की सुंदरता बढ़ाने के साथ बच्चों की शारीरिक विकास को भी गति देने का कार्य करेगी,


कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में विकासखंड रायगढ़ के ग्राम पंचायत नौरंगपुर के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में इन खराब टायरों को विभिन्न रंगों से रंग-रोगन कर बेहतरीन मनोरंजक शारीरिक गतिविधि सामग्री के रूप में बदल कर सुंदर बाल उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है,

इस उद्यान के निर्माण में जहां बेकार हो चुके टायरों का सदुपयोग किया जा रहा है, वहीं यह रंग-बिरंगी टायर बच्चों को खेलने के लिए भी आकर्षित करने वाले है,इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी सहायक होगी, इस कार्य में ग्रामीणों के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है,

जिससे यह बाल उद्यान न्यूनतम लागत में बन रहा है कलेक्टर सिन्हा ने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए प्रगतिरत कार्य की सराहना करते हुए अन्य जनपदों के स्कूलों में भी बनाने के निर्देश दिए है, जिससे बच्चे मोबाइल, टीवी से दूरी बना कर खेल मैदान तक पहुंच सके, इस कार्य में एपीओ जिला पंचायत श्री राजेश साहू, सब इंजीनियर श्री रविकांत थवाईत, श्री धर्मेन्द्र साव एवं स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिससे सामग्री संकलन के साथ कार्य आसान हो रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें