होम Chhattisgarh कोंडागाव

अज्ञात कारणों से प्रेमी जोड़े ने कर ली खुदकुशी,पुलिस मौके पे कर रही मामले की जाचं………

78

कोंडागांव / कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ में लटकते मिलने से आसपास सनसनी फ़ैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खेतरपाल में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़ा ने घर से दूर जंगल में जाकर पेड़ पर एक ही फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है दोनों युवक-युवती एक ही गांव के निवासी हैं. घटना की सूचना ग्राम सरपंच ने पुलिस को दी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

प्रेमी जोड़े ने किन कारणों से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.मृतक प्रेमी विष्णु प्रसाद नेताम और उसकी प्रेमिका दोनों एक साथ ट्रेक्टर में मजदूरी का काम करते थे इस दौरान उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें