होम Chhattisgarh रायगढ़

भाजपा का डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल भाजपा कार्यकर्ता बता रहे मोदी सरकार की उपलब्धि…….

75

रायगढ़ / रायगढ़ शहर में आग बरसने वाली गर्मी के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम व डिग्रीलाल साहू द्वारा आरंभ किया गया डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान तीसरे सप्ताह भी बदस्तूर जारी है, भाजपा के जत्थे ने 16 वें दिन श्रवण सिदार व ज्ञानू मोदी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 9 व 10 के चांदमारी चौक मीनू किराना दुकान से चांदमारी स्कूल से मधुबन पारा पूर्व पार्षद सहनी राम निषाद के घर से होते हुए मधुबन पारा चौक दुर्गा मंदिर से टिकरा पारा होते हुए रियां पारा से मेन रोड होते हुए मीनू किराना दुकान तक के क्षेत्र का भ्रमण किया और मोदी सरकार की उपलब्द्धियों से आम लोगों को अवगत कराया गया।


जनसंपर्क में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, सुभाष पांडेय, श्रीकांत सोमवार,पूनम सोलंकी, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्रीलाल साहू , सुमित शर्मा, भाजपा शहर उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, शोभा शर्मा,मेहरू निशा, के संजीत, पार्षद नवाब खान, राजा चौबे,ज्ञानू मोदी,ब्रज किशोर शर्मा , नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर,कल्पना यादव, गोलू यादव,अमित शर्मा, बाबा खान, अभिलाश कछवाह,सुरेन्द्र निषाद,भगिरथि भाई,घनश्याम नीलामणि राठौर जुगनू,बबलू गुप्ता, संतोष साहू, प्रदीप खालखो,जुली साहू,मंजू यादव,पार्वती यादव,सुमन कुमार केनेडी,रवि शंकर दुबे, सुनील कुमार उरावं ,नरेश सिदार,चंद्र कुमार यादव,दीपक उरावं ,पंकज यादव, सुरेश पटेल,रितेश वर्मा,रोहित साहू,नरेश पटेल, ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें