होम मध्यप्रदेश

दरिंदों ने बनाया बकरी को हवस का शिकार, धारा 377 के तहत केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…….

244

मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश से शर्मनाक मामला सामने आया है यहाँ युवतियों और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के बाद अब बकरी के साथ कुकृत्य का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल सीहोर जिले में बुधनी के भेरूंदा थाना क्षेत्र के गांव में दो दंरिदों ने बकरी के साथ कुकृत्य कर अपनी हवस की आग बुझाई है,मामले में बकरी पालक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ धारा आईपीसी की 377, 34 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भेरुंदा तहसील के ग्राम नीलकंठ की है,यह क्षेत्र का सबसे पवित्र स्थान के नाम से जाना जाता है, पर यहाँ कलयुगी दरिंदों ने एक बकरी के साथ दुष्कर्म कर डाला, जब इसकी जानकारी बकरी के मालिक को लगी तो वह अपनी बकरी को लेकर भेंरूदा थाने में पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है,वही पशु चिकित्सक ने भी बकरी के साथ रेप की पुष्टि की है।

बकरी मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि वह बकरियों को चराने के लिए खेतों में ले गया था,इसी दौरान उसकी एक बकरी गायब हो गई,बकरी गायब होने के बाद वह उसे ढूंढने लगा बहुत ढूंढने के बाद उसको बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी,

बकरी की आवाज सुन जब मालिक वहां पहुंचा तो युवक उसके साथ रेप कर रहा था,मालिक को देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया,बाद में बकरी मालिक ने भेरुंदा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें