होम देश /विदेश

अब तो मूक पशु भी नहीं है महफूज,भैंस के साथ किया सेक्स दो आरोपी पुलिस के हिरासत में…..

95

नई दिल्ली / सिद्धार्थनगर के पथरा थाना क्षेत्र में गांव से एक भैंस की डेढ़ साल की पड़िया को चोरी से बाग में ले जाकर रस्सी से बांधकर कुकर्म करने का मामला सामने आया है घटना बीते दो जून की रात की बताई जा रही है, मामले में पशुपालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर कुकर्म और पशुक्रूरता अधिनियम सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया है,

मिली जानकरी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पशुपालन का काम किया हुआ है,उसने बताया कि दो जून की रात में उनकी भैंस की पड़िया घर से गायब हो गई,जब उसकी खोजबीन करते हुए वह गांव के बाग में पहुंचा तो देखा कि उनके ही गांव निवासी दो युवक की जिनकी उम्र 30 से 33 वर्ष के बीच है,

वे पड़िया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में खड़े थे और पड़िया के पैर रस्सी से बंधे थे,यह देख पशुपालक के होश उड़ गए आरोप लगाया कि विरोध पर दोनों युवक मारपीट पर उतारू हो गए और गाली देते हुए वहां से फरार हो गए इसके बाद किसी से कुछ बताने पर देख लेने की धमकी देने लगे,

पीड़ित ने इस मामले में पथरा पुलिस को शिकायती पत्र दिया और मामले की जांच करके कार्रवाई की मांग की,तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म, पशुक्रूरता अधिनियम सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,

वहीं इस घटना की क्षेत्र में चर्चा हो रही है मामले में कोतवाल ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही तीन सदस्य पशु चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया है जिसमें कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में आरोपियों का चालान किया जाएगा,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें