होम Chhattisgarh दुर्ग

मेरे अंदर की आत्मा ने तेरे भाई को मार,पुलिस ने आरोपी संगीता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया……

154

दुर्ग/ दुर्ग जिले में एक महिला ने अपने ही पति की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी, इसके बाद शव के पास आग जलाकर बैठी रही और आग में अपने बाल काटकर जला रही थी,जब उसका देवर वहां पहुंचा तो बोली मेरे अंदर की आत्मा ने तेरे भाई को मार दिया है,

जिस्वे सुन मृतक के भाई अनूप सोनी ने तत्काल पुलिस को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उसकी भाभी संगीता सोनी जोकि मानसिक रूप से बीमार है,उसने देर रात 11:30 बजे के करीब अपने पति दिलीप सोनी (45 साल) की हत्या कर दी है, सूचना के बाद मौके पर पहुची सुपेला पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है,पूरी घटना कृष्णा नगर बजरंग चौक सुपेला की है,

अनूप सोनी के बताये अनुसार दिलीप सोनी के घर से देर रात धुंआ निकल रहा था जिसे देख उसने अपनी बहन को बुलाया और दिलीप के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो उसकी भाभी संगीता बोली उसने तेरे भाई को मार दिया है,मैं काफी घबरा गया था और संगीता भाभी को दरवाजा खोलने के लिए बोला तो दरवाजा नहीं खोली,

इसके बाद छत के रास्ते अन्दर गया और देखा तो भाई बेड पर मरा पड़ा था और संगीता शव के पास जमीन पर आग जलाकर बैठी थी,मृतक दिलीप पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसके दो बेटे अरमान और समीर हैं, उसकी भाभी संगीता बेड के बगल से आग जलाकर बैठी थी, वो हंसिया से अपने बाल काटकर आग में डाल रही थी,उसके हाथ में एक दुपट्टा था,उसे भी वो जला रही थी उसने उसी दुपट्टे से दिलीप का गला घोंटा था,

अनूप ने बांस के सहारे अपने भाई को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं बोला तो वो नीचे आया और संगीता से दरवाजा खुलवाया,उस समय संगीता काफी आवेश में थी और अजीब हरकत कर रही थी,इसलिए घर वालों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया इसके बाद उन्होंने सुपेला पुलिस को मामले की सूचना दी,

मिली जानकारी के अनुसार संगीता गरियाबंद जिले की रहने वाली है और लगभग 15 साल पहले उसकी शादी सुपेला निवासी दिलीप से हुई थी,उनके दो बेटे हैं बड़ा बेटा अरमान (14 साल) और छोटा समीर (12 साल) घटना के दिन अरमान अपने मामा के घर गया था और समीर रात में अपनी बुआ के घर जाकर सोया था, संगीता की तबीयत पिछले तीन चार दिनों से खराब थी , रात में वो उठी और दुपट्टे से गला घोंटकर दिलीप की हत्या कर दी,

जब सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची तो संगीता काफी आक्रामक हो गई थी वह अजीब अजीब आवाजें निकाल रही थी कभी हिंदी में बोल रही थी तो कभी छत्तीसगढ़ी में बात कर रही थी, घर वालों को गाली दे रही थी वो बार-बार कह रही थी कि उसके अंदर भूत है,इतना ही नहीं उसने सुपेला पुलिस से भी गाली गलौज की फिलहाल पुलिस ने संगीता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें