होम Chhattisgarh रायपुर

महिला ने अज्ञात कारणों से लगा ली फांसी,पुलिस मौके पर कर मामले की जाचं–

112

रायपुर/रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में छोटा अशोकनगर में किराए के मकान में रहनेवाली महिला वंदना त्रिपाठी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, बताया जा रहा है कि महिला का पति दिलीप त्रिपाठी प्राइवेट काम करता है और वह सुबह काम के लिए निकल गया था.

जिसके बाद महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा गया जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है, दोनों की सात साल पहले शादी हुई थी मृतका का तीन साल का बेटा भी है. मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें