होम Chhattisgarh बलरामपुर

जंगल में मिली लाश मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा-जबरन के प्यार में गई थी युवती की जान….

160

बलरामपुर / जंगल में मिली लाश मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका आरोपी युवक जबरन (एक तरफा)प्यार करती थी और उसी शादी करना चाहती थी परन्तु युवक ये नहीं चाहता था,इसी बात को लेकर घटना दिन को दोनों में तीखी तकरार हुई और आवेश में आकर युवक ने उसकी ह्त्या कर दी,आरोपी अब पुलिस के गिरफ्त में है,

दरअसल मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेस को बताया कि भुलसीकला के तेतरटोली निवासी सरस्वती गोड़ पुत्री रामेश्वर गोंड़ दो जून को अपने मामा के घर से लापता हो गई, इसके बाद उसका शव पांच जून को जंगल में पगडंडी रास्ते पर मिला था उसके सिर और गले को पत्थर से कुचल कर मारा गया था,जांच के दौरान पुलिस को युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल से आखिरी बार गांव के ही प्रदीप यादव से बात होने का पता चला,जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली,

और पुलिस को बताया कि दो जून को सरस्वती गोड़ ने अचानक कॉल किया और कहा कि भुलसीकला शासकीय हाई स्कूल में पढाई करने के बाद तुम मुझे भूल गए हो मैं तुमसे मिलना चाहती हूं,फिर उसी दिन शाम करीब 7 बजे फिर कॉल किया और मिलने के लिए गांव के गढ़वाटोली के जंगल में बुलाया बातचीत के दौरान सरस्वती ने प्रदीप से कहा कि वह स्कूल के समय से ही पसंद करती है और शादी करना चाहती है,और वो अभी भी वह साथ घर चलकर रहने के लिए तैयार है,

इस पर प्रदीप ने सरस्वती को मना किया और समझाया कि वह उससे प्यार नहीं करता और न ही वह उससे शादी कर सकता है और न ही उसे अपने घर ले जा सकता है,इसके बाद प्रदीप वहां से जाने लगा, लेकिन सरस्वती उसके पीछे पड़ गई,वह प्रदीप के साथ घर लेकर चलने की जिद करने लगी,बार-बार मना करने पर भी जब सरस्वती नहीं मानी तो प्रदीप ने गुस्से में आकर उसे बुरी तरह से पीटा,जिससे सरस्वती बेहोश होकर नीचे गिर गई तो प्रदीप ने पत्थर से उसका सिर व चेहरा कुचल कर हत्या कर दी और वहां से चला गया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें