रायगढ़/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राशन कार्ड को आधार से लिंक करने राशन कार्ड आधार सत्यापन का कार्य चल रहा है,इसमें संबंधित राशन दुकानों में ही आधार से राशन कार्ड का सत्यापन कराना होगा,मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने समय होने और आराम से राशन कार्ड का आधार से सत्यापन कराने की शहरवासियों से अपील की है,
पूर्व में बने बीपीएल, एपीएल एवं बीपीएल के तहत अंतोदय परित्याग्यता आदि राशन कार्ड का सत्यापन कराने के निर्देश शासन द्वारा सभी जिले में जारी किए गए हैं,इसमें 30 जून तक एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड हितग्राहियों को संबंधित राशन दुकानों में आधार कार्ड ले जाकर सत्यापन कराना होगा,
इस दौरान राशन कार्ड को आधार से लिंक भी किया जाएगा,इसमें राशन कार्ड सत्यापन के लिए शासन द्वारा 30 जून 2023 तक समय निर्धारित किया गया है,समय नहीं होने की भ्रांतियों को लेकर राशन दुकानों में अत्यधिक भीड़ होने की भी जानकारी मिल रही है,
इसपर महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि 30 जून तक पर्याप्त समय है और संबंधित राशन दुकानों में ही हितग्राहियों का राशन कार्ड आधार से सत्यापन होगा,इससे एक सही आंकड़ा राशन कार्ड की संख्या हितग्राहियों की संख्या की जानकारी मिलेगी,
वही नाम जुड़वाने एवं नाम काटने की भी सुविधा मिलेगी मेयर श्रीमती काटजू ने कहा कि 30 जून 2023 तक शहरवासी अपने संबंधित राशन दुकानों में राशन कार्ड का आधार से सत्यापन करा सकते हैं, इसमें जरूरत पड़ने पर शासन द्वारा 30 जून तक के समय को बढ़ाया जा सकेगा उन्होंने तय समय पर धैर्यता के साथ राशन कार्ड सत्यापन कराने की शहरवासियों से अपील की है,