होम Chhattisgarh कोरबा

लापता एंकर की हत्या की आशंका,5 साल बाद कंकाल ढूंढने जगह जगह खुदाई जारी…..

77

कोरबा / कोरबा जिले से 5 साल पहले लापता हुई स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर की हत्या कर लाश दफन करने की आशंका को लेकर पुलिस उसके कंकाल की तलाश में पिछले एक सप्ताह से जगह-जगह खुदाई कर रही है, बीते शनिवार को भी कोरबा पुलिस और रायपुर से आई टीम कोहड़िया रोड पहुंची और वहां खुदाई शुरू की है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 साल पहले गायब हुई कुसमुंडा थाना क्षेत्र की युवती के बारे में हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि उसकी हत्या कर शव को दफना दिए जाने की आशंका है, आपको बता दें कि 5 साल पहले जिस जगह पर शव को दफनाया गया, वहां अब फोरलेन सड़क बन गई है, जांच दल के साथ दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा निरीक्षक केके वर्मा, निरीक्षक चमन सिन्हा, प्रशिक्षु आईपीएस के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद हैं,

पुलिस को शक है कि युवती का शव कोरबा-दर्री फोरलेन के नीचे दबा हो सकता है जिसको लेकर मंगलवार 30 मई को भी कंकाल की तलाश में फोरलेन के ठीक किनारे खुदाई की गई लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला,जिसके बाद  रायपुर से आई टीम स्क्रीनिंग मशीन के माध्यम से कोहड़िया में उस जगह पर खुदाई कर रही है जहां युवती को दफनाए जाने का संदेह है,

पुलिस ने पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की, लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है,25 वर्षीय युवती कुसमुंडा के एसईसीएल कॉलोनी में रहती थी,बीते मंगलवार को कोरबा-दर्री फोरलेन के किनारे एक्सीवेटर की मदद से खुदाई कर नरकंकाल ढूंढने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रह गए थे,

घटना के बारे में बताया जा रहा है की 5 साल पहले गायब युवती की स्कूटी स्टेशन पर मिली थी, वहीं उसका मोबाइल स्विच ऑफ था, युवती के भाई को एक व्यक्ति पर संदेह है और वो पिछले 5 सालों से जांच की गुहार लगा रहा है, हाल ही में ये फाइल दर्री के ट्रेनी सीएसपी IPS रॉबिंसन गुड़िया के पास पहुंची जिसके बाद जांच में तेजी आई,

पुलिस जब संदिग्ध के घर पहुंची, तो वह फरार हो गया। पुलिस उसकी पत्नी और घर में काम करने वाली मेड को थाने लेकर आई। कई लोगों से पूछताछ में पुलिस को सूचना मिली है कि युवती की हत्या कर उसके शव को बेलगरी नाला पुल के आगे सड़क किनारे दफना दिया गया था, वर्तमान में जिस जगह पर कंकाल की तलाश स्क्रीनिंग के जरिए की जा रही है, वहां करोड़ों की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण पिछले वर्षों में कराया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें