होम Chhattisgarh रायगढ़

पहले तो युवती को बना दिया बिन ब्याही माँ, फिर उसका गर्भपात कराने के लिए खिला दी दवाई,इलाज के दौरान युवती की हो गई मौत…….

196


रायगढ़ /अपने आप को अविवाहित बताकर युवती के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहने वाले दानिश खान ने पहले तो युवती को बिन ब्याही माँ बना दिया फिर उसका गर्भपात कराने के लिए दवाई खिला दी,जिससे अधि रक्तश्राव होने से युवती की तबियत बिगड़ गई,जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया ,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,

 दरअसल थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराये मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में बीते 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी,थाना सरकण्डा, बिलासपुर से मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिये थाना चक्रधरनगर को प्राप्त हुआ,

जिसपर कार्यवाई करते हुए चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव ने मृतिका के परिजनों से कथन लिया जिसमें परिजन बताए कि युवती को अविवाहित बताकर उसके साथ रिलेशनशिप में रहने वाले दानिश खान उर्फ समीर हसन पिता जमाल खान निवासी इंदिरा नगर द्वारा युवती को गर्भपात के लिए असुरक्षित तरीके से दवाई खिलाने से युवती की तबीयत बिगड़ी और ईलाज दौरान उसकी असमय मौत हुई है,

जांच में आरोपी दानिश खान उर्फ समीर हसन द्वारा जानबूझकर गर्भपात के लिए अज्ञात दवा खिलाने से ईलाज दौरान युवती की मृत्यु होना पाए जाने से पुलिस ने आरोपी पर गैर इरादतन हत्या (धारा 304 आईपीसी) का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है है ,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें