रायगढ़ / नाबालिग के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया किया खुलासा,चचेरी बहन निकली मासूम की कातिल, दरअसल घर से 10 हजार रुपए चोरी होने पर परिजन जब चोरनी समझने लगे तो प्रतिशोध की आग में झुलसने वाली युवती ने चचेरे भाई को ही सजा-ए-मौत दे दी, ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है,
रायगढ़ जिले के ग्राम चिराईपानी स्थित बन्द शासकीय स्कूल के कमरे में कक्षा आठवीं पढऩे वाले प्रीतम चौहान पिता स्व. हीरालाल (11 वर्ष) की खून से लथपथ लाश मिलने के हृदय विदारक घटना में पुलिस को काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार सफलता मिल ही गई है,
मामला भले ही पारिवारिक है, मगर मुल्जिम युवती ने जिस निर्दयता से अपने चचेरे भाई की गर्दन को पांव से दबाते हुए गुप्तीनुमा हथियार से प्रहार कर जान ली, वह बेहद शर्मनाक है वर्दीधारियों की सख्त पूछताछ के आगे घुटने टेकने वाली युवती ने इकबाल-ए-जुर्म भी कर लिया है,
मृतक के बड़े पिता की बेटी यानी बड़ी बहन भारती उर्फ उमा चौहान की गतिविधियों पर पुलिस को तब आशंका हुई, जब कुछ लोगों ने प्रीतम के साथ उसे आखरी बार देखा था और घटना स्थल को सूंघते हुए पुलिस डॉग भी जब उसके पास जाकर भोकने लगा तो ऐसे में शक की बिनाह पर वर्दीधारियों ने भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह खुद को पाक-साफ बताते हुए गोलमटोल जवाब देने लगी, पर सख्ती बरतने पर टूटकर उसने जो कुछ राज खोला उसने उसे ही हत्यारिन बना दिया, भारती के इकबाले जुर्म के बाद पुलिस ने आरोपिय को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है….